-
Sanjay Dutt and Madhuri Dixit Affair: 90 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित शुमार थे। उस वक्त मीडिया में इनके अफेयर के चर्चे भी खूब होने लगे थे, लेकिन संजय या माधुरी किसी ने भी इस पर कभी कुछ नहीं कहा। संजय और माधुरी की जोड़ी एक झटके में टूटी थी। माधुरी दीक्षित संजय दत्त से इतनी नाराज थीं कि उनकी आवाज सुनते ही एक समय अपना फोन पटक दिया था। इस गुस्से की वजह क्या थी आइए आपको बताएं। (Photo: Social Media)
-
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से की थी। माधुरी 90 के दशक की सुपरस्टार बन चुकी थीं और उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी संजय दत्त के साथ बन चुकी थी।(Photo: Social Media)
-
1991 में आई फिल्म 'साजन' शूटिंग के दौरान संजय और माधुरी दीक्षित के अफेयर के चर्चे उठने लगे थे। इसके बाद दोनों फिल्म खलनायक में साथ नजर आए थे। हालांकि, उस वक्त संजय दत्त ऋचा शर्मा से शादी कर चुके थे। (Photo: Social Media)
-
टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक इसी बीच साल 1993 में मुंबई ब्लास्ट के आरोप में संजय दत्त को जेल हो गई थी और उनका माधुरी से ब्रेकअप हो गया था। (Photo: Social Media)
-
राम कमल मुखर्जी की किताब 'संजय दत्त: वन मैन मेनी लाइव्स' के अनुसार उन दिनों एक एक खबर में लिखा था कि संजय दत्त ने जेल से माधुरी दीक्षित से फोन पर बात करने की कोशिश की थी। किताब के मुताबिक माधुरी दीक्षित ने जब संजय दत्त की आवाज सुनी तो उन्होंने गुस्से में फोन ही पटक दिया। इसके बाद इनकी आपस में बात नहीं हुई। माधुरी संजय के साथ नाम जुड़ने से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं। (Photo: Social Media)
-
एक इंटरव्यू में संजय ने जेल जाने से पहले कहा था कि 'अफेयर की खबरों से मुझे तो फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, माधुरी को काफी नुकसान हो रहा है। (Photo: Social Media)
-
माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में अमेरिका स्थित डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली थी और इसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित आखिरी बार साल 2019 में फिल्म कलंक में साथ नजर आए थे।(Photo: Social Media)
